Hardik Pandya IPL 2025: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को करेगी। हालांकि, पहले मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल, पिछले सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा है, जिसके चलते वह ओपनिंग मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक के ना होने पर मुंबई की पहले मैच में कप्तानी कौन संभालता है। हार्दिक से पहले रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान थे। हालांकि, रोहित एक मैच के लिए कप्तानी का जिम्मा लेंगे या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव भी हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। पिछले सीजन पांच बार की चैंपियन मुंबई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और उन्होंने टूर्नामेंट का अंत सबसे निचले पायदान पर रहते हुए किया था।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ए-प्लस कैटेगरी में सिर्फ इस खिलाड़ी का नाम