Mithun Varshik Rashifal 2026: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों के साथ 12 राशियों का भी वर्णन मिलता है, जिसमें तीसरा स्थान मिथुन को प्राप्त है. मिथुन राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ हैं. माना जाता है कि बुध ग्रह की कृपा से व्यक्ति का दिमाग तेज होता है और सफलता मिलने की संभाना बढ़ जाती है. द्रिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2026 में मिथुन राशिवालों के काम में कुछ ग्रह रुकावट उत्पन्न करेंगे. इस वर्ष शनि ग्रह की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव में पड़ेगी, जिस कारण वाहन और संपत्ति के सुख में रुकावट उत्पन्न होगी. ऐसे में इस साल आपके लिए संपत्ति खरीदना और बेचना दोनों ही सही नहीं रहेगा.
2026 में लंबे समय तक बुध ग्रह अस्त रहेंगे, जिस दौरान संपत्ति से जुड़ी डील करना सही नहीं रहेगा. यदि आप जानना चाहते हैं कि और कौन-कौन से ग्रह इस वर्ष आपके काम में रोड़ा बनेंगे तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









