Leo Horoscope 2025: मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व का आरंभ हो गया है. इस बार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हुआ है, जिसका समापन 2 अक्टूबर 2025 को दुर्गा विसर्जन और दशहरा के साथ होगा. इससे एक दिन पहले 1 अक्टूबर को नवमी की पूजा की जाएगी. द्रिक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के दौरान कुछ राशियों को परेशानियों से राहत नहीं मिलेगी, बल्कि समस्याएं पहले से ज्यादा बढ़ सकती हैं. जिन लोगों को इस बार नवरात्रि में जिम्मेदारियों से मुक्ति नहीं मिलेगी, उसमें सिंह राशि के जातक भी शामिल हैं. इस समय सिंह राशिवालों की कुंडली में चंद्र, शुक्र और केतु ग्रह की स्थिति बनी हुई है. साथ ही चंद्रमा-केतु का ग्रहण दोष भी बना हुआ है. ऐसे में तनाव और जिम्मेदारियों से राहत नहीं मिलेगी. इस दौरान यदि आपने सोच-समझकर धन से जुड़े फैसले नहीं लिए तो नुकसान होना पक्का है.
इसके अलावा चंद्र-केतु के साथ आने से छात्रों की एकाग्रता प्रभावित हो सकती है. हालांकि, कुछ उपायों को करके सिंह राशिवाले ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं. यदि आप सिंह राशि के जातकों द्वारा नवरात्रि में करने वाले उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Video: शारदीय नवरात्रि में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.