Gemini Horoscope 2025: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का उल्लेख किया गया है. यदि कोई एक ग्रह का साथ भी व्यक्ति को मिल जाता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक पाता है. वहीं, जब किसी व्यक्ति पर एक से ज्यादा ग्रह मेहरबान होते हैं, तब उन्हें कभी-कभार नहीं बल्कि रोजाना कोई न कोई खुशखबरी सुनने को मिलती है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय यानी नवंबर माह में मिथुन राशिवालों पर देवगुरु बृहस्पति ग्रह, शनि ग्रह, मंगल ग्रह और बुध ग्रह की शुभ दृष्टि पड़ रही है, जिस कारण उन्हें लाभ होना पक्का है. देवगुरु बृहस्पति के कारण आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. खासकर, इंक्रीमेंट होने की संभावना अधिक है. इस दौरान शनि की वक्री चाल से कुछ कामों की गति धीमी होगी, लेकिन उसमें सफलता जरूर मिलेगी.
कारोबारियों को नवंबर 2025 में देवगुरु बृहस्पति, मंगल और शनि ग्रह का साथ मिलेगा, जिससे निरंतर लाभ मिलता रहेगा. अगर आप मिथनु राशि के मासिक राशिफल के बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









