Team India T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होना है. 10 साल बाद भारत एक बार फिर इस मेगा इवेंट की श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी करता हुआ नजर आएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, घर में खेलने के बावजूद भारतीय टीम की राह इस बार आसान नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पहले 3 T20I मैचों से बाहर
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या कप्तान सूर्यकुमार यादव की हालिया फॉर्म है. साल 2025 में खेले 21 मैचों में सूर्या का बैटिंग औसत सिर्फ 13 का रहा था और वह एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके थे. इसके साथ ही उपकप्तान अक्षर पटेल की गेंदबाजी में हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है. अक्षर ने विश्व कप 2024 के बाद खेले 19 मैचों में सिर्फ 17 विकेट निकाले हैं. वहीं, टीम इंडिया पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना खेलने उतरेगी. हर बड़े मेगा इवेंट में कोहली-रोहित के अनुभव ने भारतीय टीम की नैया को पार लगाया है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









