Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी जा रही है। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ऐसी टीम होगी, जिससे हर किसी को बचकर रहना होगा। अफगानिस्तान की हालिया फॉर्म भी कमाल की है। उन्होंने ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को धूल चटाई थी। यूएई की धरती पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। टीम के पास एक से बढ़कर एक फिरकी का जादूगर मौजूद है, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखता है।
कप्तान राशिद खान के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। राशिद अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं। वहीं, अल्लाह गजनफर सबसे बड़े मिस्ट्री स्पिनर साबित हो सकते हैं। मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी के पास तो इस फॉर्मेट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है, जिसका वह भरपूर फायदा उठा सकते हैं। अफगानिस्तान टूर्नामेंट के पहले मैच में हांगकांग से 9 सितंबर को भिड़ती हुई नजर आएगी। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।