TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Video: उग्र हुआ क‍िसान आंदोलन, सैकड़ों लोग ट्रैक्‍टर-ट्रॉली लेकर सड़कों पर उतरे

Farmers Protest Against Greater Noida Authority: मुआवजे के ल‍िए लंबे समय से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलन जारी है लेकिन आज क‍िसान अपने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। आइये देखें इसका फुल वीडियो...

Farmers Protest Against Greater Noida Authority: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मुआवजे के ल‍िए लंबे समय आंदोलन कर रहे क‍िसानों का सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया है। क‍िसान अपने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। 100 से ज्‍यादा गांव के क‍िसान ग्रेटर नोएडा अथॉर‍िटी के एकजुट हुए हैं। इनका इरादा संसद की तरफ कूच करने का है। हालांक‍ि पुल‍िस ने जगह-जगह बैर‍िकेड लगा रखे हैं। इस वजह से ऑफ‍िस जाने वाले लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। क‍िसान प‍िछले दो महीने से ही प्रोटेस्‍ट कर रहे हैं। वे जमीन के मुआवजे और बच्‍चों को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। क‍िसानों का कहना है क‍ि 33 साल से ज्‍यादा का समय हो चुका है, लेक‍िन अभी तक क‍िसानों को उच‍ित मुआवजा नहीं म‍िला है।


Topics:

---विज्ञापन---