AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। कई सालों तक आरीसीबी के लिए कमाल की बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। हाल ही में एबीडी ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए भाग लिया था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। डिविलियर्स ने 6 मैच में 3 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 429 रन बनाए थे। न्यूज 24 से बात करते हुए डिविलियर्स ने आरसीबी के कोच बनने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल मैं कुछ भी कमिट नहीं कर सकता। मेरा दिल आरसीबी में है। जब मेरा सही समय आएगा कोचिंग देने के लिए तब मैं आरसीबी का ही कोच बनूंगा। मिस्टर 360 डिग्री ने ये साफ कर दिया है कि वह भविष्य में बेंगलुरु के कोच बन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Friday, 5 September, 2025
---विज्ञापन---
Exclusive: क्या आरसीबी के कोच बनने वाले हैं एबी डिविलियर्स? मिस्टर 360 डिग्री ने खुद दिया जवाब
AB de Villiers: आरसीबी के लिए बतौर बल्लेबाज धमाल मचाने वाले एबी डिविलियर्स क्या अब कोच बनने वाले हैं? मिस्टर 360 डिग्री ने खुद इसका जवाब दिया है।
---विज्ञापन---
First published on: Sep 04, 2025 12:09 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें