Election Commission illegal voters: बिहार में एसआईआर को लेकर सियासत भले ही थम गई है। लेकिन चुनाव आयोग के दावे ने सभी की नींद उड़ा दी है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि वोटर लिस्ट सत्यापन में बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के बारे जानकारी मिली है। अब ऐसे में एक और बीजेपी जहां पर इसे सही प्रकिया बता रही है तो विपक्ष ने इस बीच फिर से सरकार और आयोग पर निशाना साधा है। इस पूरे मामले में अब चुनाव आयोग क्या प्रक्रिया अपनाएगा और क्या कार्रवाई करेगा आईये वरिष्ठ पत्रकार से इसे समझने की कोशिश करते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि अब चुनाव आयोग ये साफ करेगा कि मतदाता सूची में ये नाम कब जुड़े? क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में ये नाम थे या लोकसभा चुनाव के बाद पिछले 1 साल में ये नाम जुड़े हैं। इसके अलावा 11 दस्तावेजों में से अगर किसी बाहरी ने ये दस्तावेज बना रखे हैं जो वैध और अवैध में चुनाव आयोग कैसे फर्क करेगा? वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला…