Team India: भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2025 खेलने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में होनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन सितंबर महीने में ही होने वाला है। ऐसे में इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के 2 खिलाड़ी टेस्ट में पास हो गए तो वहीं 3 स्टार प्लेयर्स बुरी तरह से फेल हो गए हैं।
टेस्ट में 3 स्टार खिलाड़ी हो गए फेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ सिलेक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों के पास दिलीप ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन खुद को साबित करने का अच्छा मौका था। जिसका फायदा ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार ने जमकर उठाया है। दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया है। वहीं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा अंशुल कंबोज ने बहुत ज्यादा निराश किया है। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक की 20 करोड़ की घड़ी ने फैंस के उड़ाए होश, जानिए कितने अमीर हैं पांड्या?