Dimple Yadav Exclusive: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनावी रंग में रंग चुकी हैं। इस बीच यूपी के मैनपुरी से सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी तैयारी में लग गई हैं। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने पति अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा मिले गए समन पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं, जिन्हें सीबीआई का समन आया हो। समाज के हर तबके को दबाने की कोशिश की जा रही है। दबाव बनाने के लिए सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को रेत खनन मामले में सीबीआई से नोटिस आया था। उन्हें इस मामले में गवाह के तौर पर पेश होने के लिए बुलाया गया है।