Gautam Gambhir: भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जहां पर कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को इस टीम में मौका नहीं मिला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसको लेकर बीसीसीआई से बड़े सवाल पूछे जा रहे हैं। फैंस भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगा रहे हैं। उनका मानना है कि गंभीर ने 5 खिलाड़ियों का करियर खत्म कर दिया है।
क्या गंभीर की कोचिंग में खत्म हुआ इन खिलाड़ियों का करियर?
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बनाने के बाद भी मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टी20 और टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा है। फैंस का मानना है कि इसके पीछे भी गौतम गंभीर ही बड़ा कारण हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को तो किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा है। चहल जहां काउंटी में अच्छा कर रहे हैं, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी आईपीएल में शानदार कमबैक किया था। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 5वें खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: दुबई के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया? टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर आया बड़ा अपडेट