Best Rudraksha For Sagittarius: रुद्राक्ष को बेहद शुभ माना जाता है, जिसे धारण करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और जीवन में स्थिरता आती है. हालांकि, हर एक रुद्राक्ष प्रत्येक व्यक्ति को सूट नहीं करता है. रुद्राक्ष को हमेशा अपनी राशि के अनुसार ही धारण करना चाहिए.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि धनु राशि वालों के लिए एक मुखी, चार मुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है. यदि इन तीनों रुद्राक्ष में से कोई-सा भी एक रुद्राक्ष धनु राशि के जातक धारण करते हैं तो उन्हें विद्या, धन, बुद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही सेहत अच्छी रहती है. हालांकि, रुद्राक्ष को धारण करने से पहले उसे शुद्ध करना जरूरी होता है, जिसके बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Ratna Shastra: शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए बेस्ट हैं ये 2 रत्न, धारण करते ही हो सकती है पैसों की बारिश
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









