Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 3 मुकाबले गंवाने पड़े। फाइनल में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के आंगे मुंह की खानी पड़ी. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और एशिया कप का नौवां खिताब अपने नाम किया. अब एशिया कप फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है और मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन पद से हटाने की मांग की जा रही है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के वरिष्ठ नेता मूनिस इलाही ने मोहसिन नकवी को पीसीबी चेयरमैन के पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोहसिन नकवी की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मोहसिन नकवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ में थोड़ी सी भी हिम्मत है तो मोहसिन नकवी को बर्खास्त किया जाए.
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.