Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। उनको जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। इससे पहले सिसोदिया पटपड़गंज सीट से लगातार 3 बार जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। चुनावी हलफनामे के अनुसार मनीष ने अपनी कुल चल संपत्ति 3443762 रुपये दर्शाई है। इसमें 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
अचल संपत्ति में उन्होंने मकान और जमीन का ब्योरा दिया है। 2020 के चुनाव में मनीष ने कुल 478888 रुपये की चल संपत्ति दर्शाई थी, जो अब 5 साल में लगभग 6 गुना तक बढ़ चुकी है। उस समय उन्होंने लगभग 21 लाख रुपये की अचल संपत्ति का हवाला दिया था, जो अब 23 लाख रुपये हो चुकी है। सिसोदिया की संपत्ति के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…