---विज्ञापन---

इजराइल की बढ़ी टेंशन, चीन से गुपचुप ये डील कर रहा ईरान

Iran Israel war: जंग के बाद अब ईरान अपनी सैन्य ताकत मजबूत करने में जुटा है। इसी कड़ी में उसने चीन से Chengdu J-10C Vigorous Dragon फाइटर जेट को लेकर संपर्क साधा है। पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो। 

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jun 29, 2025 16:47
Share :
ईरान और इजराइल

Iran Israel war: ईरान-इजराइल तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर इजराइल की टेंशन बढ़ा सकती है। दरअसल, जंग के बाद अब ईरान अपनी सैन्य ताकत मजबूत करने में जुटा है। इसी कड़ी में उसने चीन से संपर्क साधा है। बताया जा रहा है कि ईरान ने चीन से J10C फाइटर जेट खरीदने की योजना बनाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार युद्ध से पहले ईरान के पास करीब 150 फाइटर जेट्स थे। इनमें से अधिकांश 1970 और 1980 के दशक के हैं, जो अब काफी पुराने हो चुके हैं। हाल ही में ईरान की रूस से फाइटर विमानों को लेकर डील नहीं हो पाई थी, जिसके बाद उसने चीन से नए फाइटर जेट के लिए संपर्क किया है।

जानकारी के अनुसार J-10C को Chengdu J-10C Vigorous Dragon कहते हैं। ये 4.5 पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर जेट है। इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे रडार लगा हुआ है, जो 170km तक की रेंज में अपने टारगेट को नष्ट कर सकता है। दरअसल, ये 11 हार्डपॉइंट्स के साथ विभिन्न हथियार लेकर जा सकता है। आइए पूरी खबर जानने के लिए देखिए पूरी वीडियो।

---विज्ञापन---

First published on: Jun 29, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें