Champions Trophy 2025: पाकिस्तान 29 सालों के बाद आईसीसी इवेंट होस्ट कर रहा है। जिसके बाद भी पीसीबी की तैयारियों का मजाक बन रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 3 मुकाबले पीसीबी की खराब तैयारियों की भेंट चढ़ चुके हैं। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश के बाद लाहौर स्टेडियम को गंदे पोछे से सुखाने का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
ऐ afg vs aus मैच के दौरान का वीडियो है 😁🤓😁🤓pic.twitter.com/ClhlYzACeH
---विज्ञापन---— Faruk (@uf2151593) March 1, 2025
बारिश के कारण 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में बारिश शुरू हुई, तो मैच को बीच में रोकना पड़ा। कुछ समय के बाद बारिश रुक भी गई लेकिन उसके बाद स्टेडियम का स्टाफ मैदान को सूखा नहीं सका और अंत में मुकाबला रद्द हो गया। ग्राउंड स्टाफ गंदे पोछे के साथ मैदान को साफ कर रहा था।
इस मुकाबले के रद्द होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया वहीं अफगानिस्तान की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भी रावलपिंडी में बारिश के कारण धुल गया था। वहीं होस्ट पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था।
Play could not start at Pakistan’s Gaddafi Stadium after just 30 minutes of rain. #AFGvsAUS
Efforts were being made to dry the field with sponges at Pakistan’s Gaddafi Stadium, but the Afghanistan vs Australia match was cancelled due to rain as the field did not dry.
Australia… pic.twitter.com/9ckthUtpOd
— CricVipez (@CricVipezAP) February 28, 2025
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन