Mesh Rashifal 2025: ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह का खास महत्व है, जो समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जब भी दो ग्रह एक ही समय पर किसी राशि में विराजमान होते हैं, तो उससे युति का निर्माण होता है। युति के अलावा ग्रहों के मिलने से शुभ और अशुभ योग का निर्माण भी होता है, जिसका सभी 12 राशियों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, शनि को मेष राशि के दशम भाव का स्वामी माना जाता है, जो इस समय एकादश भाव में स्थित हैं। जबकि दशम भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में मेष राशि के जातकों के ऊपर इस समय बुधादित्य योग और शनि का प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण उन्हें लाभ होने की संभावना है।
28 फरवरी 2025 तक मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी सोच और मेहनत की ऑफिस में तारीफ होगी। जो लोग प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन उनके ऊपर काम का प्रेशर बना रहेगा। इस महीने वरिष्ठ अधिकारियों संग रिश्ते अच्छे रहेंगे। हालांकि व्यवसायियों के काम में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है, पर विदेशी संपर्कों से उन्हें लाभ हो सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि नया कारोबार शुरू करने के लिए ये महीना मेष राशि के लोगों के लिए अच्छा है या नहीं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Shukra Margi 2025: 13 अप्रैल से 3 राशियों का जाग जाएगा भाग्य, शुक्र की मार्गी चाल से बनेंगे बिगड़े काम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।