BJP Sudhanshu Trivedi Manthan LIVE: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी को भला कौन नहीं जानता? सुधांशु अपनी मुखर आवाज और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। सुधांशु त्रिवेदी के पास हर सवाल का जवाब मौजूद रहता है। जिसका उदाहरण हाल ही में न्यूज 24 के मंथन शो में देखा गया। मंथन में शिरकत करने पहुंचे सुधांशु ने महाकुंभ से लेकर दिल्ली के दंगल पर खुलकर बात की। शो के दौरान सुधांशु ने ऋगवेद का श्लोक सुनाते हुए महाकुंभ के पीछे का वैज्ञानिक महत्व भी बताया।
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए जब सुधांशु त्रिवेदी से पूछा गया कि मंथन के मंच पर ओवैसी ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी कहा था। उस पर आपका क्या ख्याल है? इस सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो अफजल गुरु को आतंकवादी नहीं मानते, जाकिर नायर को शांति का मसीहा मानते हैं, ओसामा बिन लादेन को ‘जी’ मानते हैं, हाफिज को ‘साहब’ मानते हैं, ‘भारत तेरे टुकड़े’ बोलने वाले को भटका हुआ नौजवान मानते हैं, वो अगर आकर यहां भाषण करें तो लगता है चेहरा दिखाने का कुछ और है, अंदर से कुछ और है। मंथन के मंच पर सुधांशु ने क्या-कुछ कहा? देखें इस वीडियो में…