BJP New President: बीजेपी की ओर से मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा को मंत्री बनाया गया है। अब जल्द ही बीजेपी अपने नए अध्यक्ष का नाम तय करेगी। माना जा रहा है कि किसी बड़े चेहरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है। जो नेता इस बार भी जीतकर आए और मंत्री नहीं बन सके। ऐसे नेता को बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ली है। हालांकि नड्डा का कार्यकाल पहले ही पूरा हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक्सटेंशन मिली थी।
जिसके बाद अब तय है कि 30 जून को नड्डा की एक्सटेंशन खत्म होने के बाद बीजेपी अपना नया अध्यक्ष चुनेगी। बीजेपी ने नियम भी बना रखा है कि एक व्यक्ति एक पद पर काम कर सकता है। नए अध्यक्ष की दौड़ में अनुराग ठाकुर, सुनील बंसल और विनोद तावड़े जैसे नेताओं का नाम है। आखिर अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है? आइए देखते हैं ये विशेष रिपोर्ट…
यह वीडियो भी देखें:2014 और 2019 से कितनी अलग है 2024 की मोदी सरकार? NDA में बढ़ा बाकी दलों का वजन!