NDA Government For Third Time In A Row: 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के साथ शुरू हुए लोकसभा चुनाव 1 जून को अंतिम चरण के मतदान और 4 जून को मतगणना और परिणाम जारी होने के बाद संपन्न हो चुके हैं। देश में लगातार तीसरी बार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने सरकार बनाई है और नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। हालांकि, भाजपा ने सरकार तो बना ली है लेकिन 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार की सरकार में काफी अंतर है।
दरअसल, पिछले दोनों चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था। यानी भगवा दल को सरकार बनाने के लिए किसी और दल या दलों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं थी। लेकिन, इस बार स्थिति बदल गई है। इस बार भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार करना तो दूर उससे काफी पीछे रह गई। 543 सीटों वाली लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है और भाजपा ने इस बार 240 सीटों पर सिमट गई। ऐसे में वीडियो से समझिए पिछली सरकारों और इस बार की सरकार में क्या अंतर आया है।