---विज्ञापन---

Video: ‘घर में रहें मुसलमान, बाहर निकले तो लगेगा रंग’, BJP विधायक ने क्यों गिनाए जुमे के दिन?

BJP MLA Hari Bhushan Thakur Talk On Muslim Community:  बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने होली और जुमे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील की और कहा कि अगर बाहर निकले तो रंग लग जाएगा।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Mar 10, 2025 13:32
Share :
BJP MLA Hari Bhushan Thakur Talk On Muslim Community

BJP MLA Hari Bhushan Thakur Talk On Muslim Community: बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने हाल ही में बिहार के मुस्लिम लोगों से होली के दिन घर में ही रहने की खास अपील की है। उनका कहना है कि होली के दिन ही जुम्मा पड़ रहा है। ऐसे में उनसे अपील है कि वो घर में रहकर ही अपना धार्मिक अनुष्ठान करें। जुमा के दिन ही होली है और साल में 52 जुम्मा होते हैं। ऐसे में एक जुमा मुस्लिम बंधू नहीं मनाएं और घर पर रहकर ही अपना अनुष्ठान करें। अगर बाहर निकले तो रंगों का त्योहार है तो रंग लग जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर बड़ा दिल हो तो जरूर बाहर आएं, वरना हिंदुओं को मनाने दें उस दिन होली। जब उनसे पूछा गया कि वो जो रंग बेचने का बिजनेस करते हैं तो ऐसे कैसे होगा? भूषण ठाकुर ने इस पर कहा कि बिजनेस तो करते हैं रंगों का लेकिन रंग लगाने पर कहते हैं कि दोजख की आग में जलना पड़ेगा। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कन्हैया कुमार को कलंक कुमार कहकर उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का बिहार में और देश में कोई वजूद नहीं है। बाकी जानकारी के लिए News24 का वीडियो देखें।

 

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 10, 2025 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें