Video: बिहार विधानसभा चुनाव में अब घर बैठकर वोट देने की सुविधा भी उपलब्ध है. यह सुविधा खासतौर पर 85 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग मतदाता और चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहने वाले आवश्यक सेवा कर्मियों के लिए है. बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान होने वाले हैं- 6 नवंबर और 11 नवंबर को. इसके बाद 14 नवंबर को नतीजे सामने आ जाएंगे. आज प्रशांत किशोर की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. माना जा रहा है कि 13 अक्टूबर को NDA की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. आइए जानते हैं घर बैठे वोट करने की सुविधा का लाभ कौन और कैसे ले सकता है.
कौन आवेदन कर सकता है?
- 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता.
- दिव्यांग मतदाता.
- स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली विभाग, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, एयरलाइन से जुड़े कर्मचारी कर सकते हैं.
- लंबी दूरी की सरकारी सड़क परिवहन सेवाओं के कर्मचारी.
इसके लिए मतदाता को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा. आवेदन के पूरे प्रोसेस को समझने के लिए देखें न्यूज24 का यह वीडियो…
ये भी पढ़ें-जनसुराज की पहली लिस्ट आते ही पार्टी में घमासान, क्या बोले प्रशांत किशोर?