Bharti Singh Son Birthday Celebration: देश की सबसे बड़ी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में अपने बेटे गोले का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है। भारती और हर्ष का बेटा लक्ष (Laksh) हाल ही में 2 साल का हुआ है। इस खास मौके पर कपल ने बेटे को खुश करने के लिए एक बड़ा सेलिब्रेशन रखा लेकिन इस बार इस पार्टी में कोई भी सेलेब शामिल नहीं हुआ।
दरअसल, गोले की बर्थडे पार्टी परिवारवालों के बीच हुई। ग्रैंड पार्टी छोड़ भारती और हर्ष ने लोनावला की वादियों में जाने का फैसला किया। पहले घर पर रात 12 बजे गोले से केक कटवाने के बाद ये दोनों लोनावला पहुंच गए। वहां जाकर पूरी फैमिली ने खूब मस्ती की और मीडिया और ग्लैमर भरी दुनिया को छोड़ सादगी से बर्थडे को एन्जॉय किया। इस दौरान भारती ने व्हाइट कुर्ता पहना तो हर्ष भी ग्रीन टी-शर्ट में नजर आए। बर्थडे बॉय गोला भी चेक वाली शर्ट में केक काटते नजर आए।