Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce Rumours: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के तलाक की खबरें इस वक्त हर जगह छाई हुई हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन नताशा का इंस्टाग्राम पर नाम से पांड्या ड्राप करना इन अफवाहों को हवा दे रहा है। अब काफी समय से कपल एक-दूसरे के साथ फोटोज भी पोस्ट नहीं कर रहे। ऐसे में लोगों का कहना है कि हार्दिक के करियर में डाउनफॉल के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी भूचाल आ गया है।
वैसे सिर्फ हार्दिक ही करियर में डाउनफॉल के साथ पर्सनल लाइफ में प्रॉब्लम फेस नहीं कर रहे बल्कि उनसे पहले शमी और शिखर धवन भी इसी दर्द से गुजरे हैं। शमी का जब करियर डूब रहा था तो उनकी बीवी भी उनका साथ छोड़ गई थीं। एक्स वाइफ हसीना ने शमी पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। शिखर की शादी टूटी तो वो अपने बेटे से भी कभी मिल नहीं पाए। वो साढ़े 3 साल से बेटे से मिलने को तरस रहे हैं। इसी बीच हार्दिक की IPL में बुरी हार और ट्रोलिंग के बावजूद नताशा के उनको छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।