Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच सुपर 4 में भी जारी है. 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने 133 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रीलंकाई बल्लेबाजी युनिट इस मैच में फ्लॉप रही, जबकि गेंदबाज भी खासा कमाल नहीं दिखा सके और अंत में पाकिस्तान ने बाजी मार ली. हालांकि इस जीत के बाद भी पाकिस्तान का फाइनल खेलने पर संशय बरकरार है. दरअसल बांग्लादेश, पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में पहुंचने के लिए सबसे बड़ा कांटा बन सकती है. क्योंकि अगर बांग्लादेश 24 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को अपने नाम कर लेती है तो बांग्ला टाइगर्स फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार हो जाएगी. वहीं अगर भारत से हार के बाद भी बांग्लादेश पाकिस्तान को रौंद देती है तो इसके बाद भी बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ICC ने एशिया कप के बीच इस देश का क्रिकेट बोर्ड किया सस्पेंड, सामने आई चौंकाने वाली वजह