Australia CT 2025 Squad: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी टूर्नामेंट के लिए अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कंगारू टीम को पूरी तरह से बदल गई है। मेगा इवेंट के लिए टीम को नया कप्तान मिला है, तो कई सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम के पेस अटैक की जान माने जाने वाले मिचेल स्टार्क ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम आखिरी समय पर वापस ले लिया है।
पाकिस्तान और यूएई की धरती पर 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट के लिए स्टीव स्मिथ के हाथों में कंगारू टीम की कमान सौंपी गई है। नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद वह भी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।