Asia Cup 2025, IND vs PAK: सुपर 4 स्टेज में भारतीय टीम 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. जहां पर टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि अब टीम इंडिया को मजबूरी में बड़ा बदलाव करना पड़ सकता है. मैच विनर खिलाड़ी की फिटनेस ने अब भारतीय टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को प्लान चेंज करना पड़ सकता है.
अक्षर पटेल की फिटनेस पर है बड़ा सवाल
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को अक्षर पटेल के बिना भी खेलना पड़ सकता है. अक्षर ओमान के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है. ऐसे में अगर खराब फिटनेस के कारण पटेल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. अर्शदीप पहले से ही प्लेइंग 11 में है, तो अक्षर पटेल की जगह जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में वापसी होगी.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक गया बेकार, विश्व कप से पहले टूटा टीम इंडिया का दिल
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के 2 स्टार खिलाड़ियों को ICC ने सुनाई सजा, मैदान पर की थी शर्मनाक हरकत