Asia Cup 2025: भारतीय टीम लंबे समय के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेलने वाली है। आखिरी बार दोनों टीमें सबसे छोटे फॉर्मेट में टी20 विश्व कप 2024 में खेली थी। जहां पर हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी। अब दोनों ही टीमें 14 सितंबर को फिर से आमने-सामने आने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम के होश उड़ा सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने पहले भी पाकिस्तानी टीम को बहुत ज्यादा परेशान किया है।
टीम इंडिया के ये 5 खूंखार खिलाड़ी मचाएंगे तहलका
रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा। हालांकि कुछ नाम अभी से ही पक्के नजर आ रहे हैं। जिसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों के साथ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अब पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का रिकॉर्ड भी इस टीम के खिलाफ अच्छा ही रहा है। अन्य 2 खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: 4 खिलाड़ी लेकिन जगह सिर्फ 1…, मुश्किल में फंसी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति