Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इस बार चुनाव में कई अन्य पार्टियां बड़ा खेला करती नजर आ रही हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
ये भी पढ़ें: ‘एक बार कमिटमेंट कर लिया, फिर मैं अपने आपकी भी…’, एकनाथ शिंदे ने मुंबई में ‘दबंग’ स्टाइल में किया प्रचार
असदुद्दीन ओवैसी ने भले ही प्रकाश आंबेडकर के साथ गठबंधन न किया हो, लेकिन 12 सीटों पर मुस्लिम और 4 सीटों पर दलित समुदाय के प्रत्याशियों को उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है। महाराष्ट्र में दलित-मुस्लिम के समीकरण से संभावना जताई जा रही है कि ओवैसी बड़ा खेला कर सकते हैं। अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है या फिर कोई पेंच फंसता है तो वे किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। ओवैसी 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: बागियों को मनाने के लिए सिर्फ 24 घंटे बचे, जानें MVA में कब सुझलेगा यह मसला?