Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टैरिफ विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने BJP और प्रधानमंत्री मोदी पर भड़ास निकाली। ट्रंप टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील प्रधानमंत्री से कही। उन्होंने कपास पर छूट की बढ़ाई गई समयावधि पर भी बयान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वे भी ट्रंप पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दें। आम आदमी पार्टी इस फैसले में उनका साथ देगी।
सरकार को जवाबी टैरिफ लगाने की सलाह
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाकर आर्थिक दबाव बढ़ा दिया तो भारत को भी अमेरिका पर टैरिफ लगाना चाहिए। दुनियाभर के कई देशों ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाया है तो भारत को भी लगाना चाहिए। चीन ने भी 125 परसेंट टैरिफ लगाकर जवाब दिया तो ट्रंप को झुकना पड़ा। हर सरकार ने ट्रंप को जवाब दिया, भारत को भी देना चाहिए। कपास पर छूट की समयावधि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत के किसानों ने कर्जा लेकर कपास की पिराई की है, जिसकी फसल कटने के बाद स्टॉक अक्टूबर 2025 से बाजार में आने लगेगा, तब तक सारी इंडस्ट्री अमेरिका से कपास खरीद लेगी। जब हमारे किसानों की फल आएगी तो कोई खरीदार नहीं होगा। आइए देखें अरविंद केजरवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ कहा?