Apple Store In Noida: Apple ने 11 दिसंबर को नोएडा में अपना पांचवां रिटेल स्टोर खोल दिया है. इसके साथ ही नोएडा में Apple का पहला और दिल्ली-NCR में कंपनी का दूसरा स्टोर शुरू हो गया है. इससे पहले Apple का एक स्टोर दिल्ली के साकेत में पहले से मौजूद है. नया Apple स्टोर नोएडा के सेक्टर-18 स्थित DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोला गया है. यहां ग्राहकों को Apple के सभी लेटेस्ट प्रोडक्ट्स मिलेंगे, जिनमें नई iPhone 17 सीरीज, MacBook, Apple Watch और अन्य डिवाइसेज शामिल हैं. स्टोर रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा, जहां ग्राहक खरीदारी के साथ-साथ Apple का पूरा एक्सपीरियंस भी ले सकेंगे.
Saturday, 13 December, 2025
---विज्ञापन---
VIDEO: नोएडा में खुला 5वां Apple स्टोर, अंदर का नजारा देख कर रह जाएंगे हैरान?
Apple ने Noida में अपना 5वां Retail Store खोल दिया है और यहां मिलने वाला एक्सपीरियंस बाकी स्टोर्स से थोड़ा अलग है! वो कैसे? जानते हैं इस वीडियो में.
Noida में खुला Apple का 5वां स्टोर. (Photo-Apple)---विज्ञापन---
First published on: Dec 13, 2025 10:22 AM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें









