Ankita Lokhande Trolled: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने 1 सितंबर को अपनी दोस्त प्रिया मराठे के निधन पर दुख जताते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। सुबह अंकिता हद से ज्यादा इमोशनल नजर आ रही थीं और शाम में वो जश्न मनाती हुई दिखीं। एक ही दिन में अंकिता के ये दो रूप देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। एक्ट्रेस को दोस्त के निधन के 1 दिन बाद ही घर में शानदार दावत रखने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें, अंकिता ने अपने घर पर हर साल की तरह इस साल भी गौरी गणपति की पूजा रखी थी।
इस इवेंट में उनके परिवार के अलावा टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए। रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा, पूजा बनर्जी, जैस्मिन भसीन और अली गोनी, निया शर्मा, रागिनी खन्ना, सृष्टि रोड़े और समर्थ समेत कई सेलेब्स ने इस पूजा में हिस्सा लिया। अंकिता और विक्की सज-धजकर मीडिया के सामने आए और खुशी-खुशी सारे काम किए। एक्ट्रेस को इतना खुश देखकर अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वो गम दिखाकर ड्रामा कर रही थीं क्या?