Video: बोकारो में एक चुनावी रैली हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। शाह ने अपने संबोधन में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जगह नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालने की भी बात कही। गृह मंत्री के इन्हीं बयानों पर मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने विरोध जताया है।
चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं, और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए समृद्ध आदिवासी संस्कृति को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले वक्त में घुसपैठिए बहुमत में होंगे, जिन्हें कांग्रेस और हेमंत सोरेन की सरकार रोक नहीं सकेगी।
ये भी पढ़ें: Video: पीएम मोदी ने क्यों की ग्लोबल एक्शन की मांग, किसे बताया खतरा?