---विज्ञापन---

Video: ‘1971 में कांग्रेस POK मांगना भूल गई…’, लोकसभा में अमित शाह का तंज

Amit Shah on Operation Sindoor: लोकसभा में आज फिर ऑपरशेन सिंदूर पर चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। शाह ने 1971 में हुए शिमला समझौते की शर्तों पर भी निशाना साधा। 

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 29, 2025 14:05
Share :
गृहमंत्री अमित शाह (Pic Credit-Sansad TV)

Amit Shah on Nehru PoK: लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दिया। शाह ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया। 1948 में कश्मीर में हमारी सेनाओं का पलड़ा भारी था। सरदार पटेल लगातार आग्रह कर रहे थे कि हमें आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने एकतरफा युद्धविराम की घोषणा कर दी। मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं  पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर PoK नेहरू की विरासत है। इसके साथ ही शाह ने 1971 में हुए शिमला समझौते की शर्तों पर भी निशाना साधा।

गृह मंत्री ने  कहा कि 1971 में पूरे देश ने इंदिरा जी का समर्थन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, ये भारत की बहुत बड़ी विजय थी, इस पर पूरा भारत गर्व करता है, हम भी करते हैं। उस समय 93 हजार युद्धबंदी और 15 हजार वर्ग किमी क्षेत्र हमारे कब्जे में था। मगर शिमला समझौता हुआ, तो ये PoK मांगना ही भूल गए।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 29, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें