Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कार का बीते दिन एक्सीडेंट हो गया था. सोशल मीडिया पर इस घटना की तमाम वीडियोज सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कार और ऑटो की हालत कितनी खराब हो गई. इस मामले को 24 घंटे होने जा रहे रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर अक्षय कुमार की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी थी और अब इसमें पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. मामले में पहली गिरफ्तारी हो चुकी है. इतना ही नहीं बल्कि जुहू पुलिस स्टेशन ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज भी दर्ज किया है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









