Akhilesh Yadav On Tejashwi Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को INDIA गठबंधन के नेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं बधाई देना चाहता हूं इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं और कांग्रेस पार्टी के साथियों को, जिन्होंने यह तय किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ा जाएगा. हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता तेजस्वी और INDIA गठबंधन को एक मौका देगी.’
अखिलेश यादव ने चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और उनके सहयोगियों की राजनीति सिर्फ आरोपों और भ्रम फैलाने पर आधारित है. उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों के झूठे बयानों पर कुछ नहीं कहना चाहता.’
ये भी पढ़ें-तेजस्वी को मुख्यमंत्री फेस घोषित किए जाने पर चिराग पासवान ने कसा तंज, कहा- अब महागठबंधन खत्म









