वक्फ बिल को लेकर जहां पूरे देश में सियासी संग्राम छिड़ा है। वहीं संसद में बिल की चर्चा के दौरान जोरदार ठहाके लगे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हंसी-मजाक देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायपल हो रहा है। अखिलेश ने बीजेपी अध्यक्ष को लेकर तंज कसा तो अमित शाह ने फौरन उन्हें जवाब देते हुए अगले 25 साल तक सपा अध्यक्ष रहने का आशीर्वाद दे दिया। इस पर अखिलेश ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया।
दरअसल वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश का भाषण शुरू हुआ। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है। अखिलेश की बात पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि सभी पार्टियों को 5 लोगों के परिवार में अध्यक्ष चुनना होता है, लेकिन हमें करोड़ों सदस्यों में से चुनना पड़ता है। 12-13 करोड़ सदस्य इस प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं। तो जाहिर है उसमें समय लगेगा।
अखिलेश की तरफ इशारा करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपकी पार्टी में बिल्कुल देर नहीं लगती। मैं कह देता हूं कि आप अभी अगले 25 साल तक सपा के अध्यक्ष रहेंगे। यह नहीं बदल सकता। देखें पूरा वीडियो…