बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, लंबे टाइम से आफताब फिल्मों से दूरी बनाए हुए है। इस बीच अब एक्टर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां, चर्चा हो रही है कि जल्दी ही आफताब फिर से कमबैक के लिए तैयार हैं। सुनने में आ रहा है कि एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ से कमबैक कर रहे हैं।
आफताब शिवदासानी कर रहे कमबैक
इसके बारे में बात करते हुए आफताब ने कहा था कि अक्षय कुमार के संग काम करके बहुत अच्छा लगता है। इतना ही नहीं बल्कि हमने कई फिल्मों में काम किया है। इस बार का एक्सपीरियंस भी बेहद मजेदार रहा। इसके अलावा एक और खास बात ये है कि आफताब शिवदासानी, डायरेक्टर अहमद खान के साथ 37 साल बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Arijit Singh ने अबू धाबी कॉन्सर्ट किया कैंसिल, Operation Sindoor के बाद सिंगर का फैसला