India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 117 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत की ओर से 5 भारतीय सितारों ने शानदार खेल दिखाया. बैटिंग में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छा खेल दिखाया.
अभिषेक ने 35 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने शानदार खेल दिखाया. इन खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम रोल अदा किया. 5 मैचों की खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हो गई है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- न हैंडशेक किया, न नजरें मिलाईं, U19 Asia Cup में भारत-पाक क्रिकेटर्स के बीच फिर दिखी टेंशन









