TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: Aamir Khan से लेकर Shakti Kapoor तक, परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में कई बड़े नाम

Actors Married Against Family Decision: बी-टाउन के कई सेलेब्स हैं जिन्होंने शादी करने के लिए परिवार की भी परवाह नहीं की। जब घरवाले नहीं माने तो बॉलीवुड के इन कपल्स ने उनकी मर्जी के खिलाफ जीवन साथी से रिश्ता जोड़ लिया। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

Actors Married Against Family Decision
Actors Married Against Family Decision: इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी की खबरें बी-टाउन में छाई हुई हैं। साथ ही शादी को लेकर कई रूमर्स भी उड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के खिलाफ है। हालांकि, ये सब खबरें सोशल मीडिया से उड़ रही हैं और इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं आपको बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ही नहीं और भी कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन पर मां-बाप की मर्जी के खिलाफ शादी करने के आरोप हैं। क्या आप जानते हैं आमिर खान ने कोर्ट मैरिज की और कुछ दिन बाद परिवार के सामने ये राज खोला? हालांकि, बाद में परिवार वालों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया था। एक्ट्रेस बिन्दिया गोस्वामी ने भी साल 1985 में जेपी दत्ता से भाग के शादी की थी। शशि कपूर ने जेनिफर केंडल से पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। उनके भाई शम्मी कपूर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान गीता बाली से शादी का मन बना लिया। लिपस्टिक से गीता बाली की मांग भर उन्होंने शादी की और फिर घर वालों को अपनी शादी की जानकारी दी। भाग्यश्री ने हिमालय दासानी से भागकर शादी की। शक्ति कपूर पर भी आरोप थे कि उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरी को बहकाया और उनसे शादी कर ली। कश्मीरा पहले से तलाकशुदा थीं और गोविंदा इस बात से नाराज थे कि उनका भांजा एक तलाकशुदा लड़की से शादी करेगा। लेकिन दोनों ने परिवार वालों की एक नहीं सुनी और शादी रचा ली।


Topics:

---विज्ञापन---