IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने तीसरे दिन खराब खेल दिखाया. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रनों पर सिमट गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के पास 314 रनों की बढ़त है. हालांकि भारत की ओर से 7 खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘ट्रेविस हेड बनने के चक्कर में…’ ऋषभ पंत की लापरवाही ने बिगाड़े फैंस के सुर, सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा!
भारत की ओर से 7 खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. लिस्ट में केएल राहुल का नाम आता है, जिन्होंने 63 गेंदों में 22 रन बनाए. इसके अलावा नितीश रेड्डी भी खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 18 गेंदों में 10 रन बनाए. रवींद्र जडेजा भी 18 गेंदों में 6 रन बनाकर चलते बने. भारत की ओर से 7 खिलाड़ियों ने खराब खेल दिखाया. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.









