टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होनी है. इस टूर्नामेंट के बाद कई टीमें बदलाव के दौर से गुजर सकती हैं. अधिकतम टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2027, ओलंपिक 2028 और टी20 वर्ल्ड कप 2028 को ध्यान में रखकर अपना स्क्वाड बनाना शुरू कर देंगी. जिसके कारण कुछ स्टार खिलाड़ियों की टीम में जगह बहुत ही मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में 6 सुपरस्टार खिलाड़ी इस साल वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर सकते हैं. कुछ खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
6 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास का फैसला
अफगानिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा बोल सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन भी वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अगर न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट में अच्छा नहीं करती है, तो वो इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं. स्टीव स्मिथ और रवींद्र जडेजा भी इस साल वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. जडेजा से पहले फिलहाल अक्षर पटेल की जगह बन रही है. मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल भी इस साल संन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘रोहित-विराट के संन्यास लेने के बाद…’, रविचंद्रन अश्विन ने दिया बेहद चौंकाने वाला बयान
संन्यास के पीछे का कारण जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: भूल चूक सुधारने का गंभीर-अगरकर को अभी भी मिलेगा मौका, टीम इंडिया का बदल सकता है स्क्वाड









