IND A vs SA A: भारत A बनाम साउथ अफ्रीका A के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया था, जबकि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के 5 धुरंधरों ने खराब खेल दिखाया और भारतीय टीम हार गई. साउथ अफ्रीका A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 325/6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 252 रन ही बना सकी. अभिषेक शर्मा ने 11 रन बनाए, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 25 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल
इसके अलावा रियान पराग 20 गेंदों में 17 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 23 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद ने भी कमाल कर दिया. उन्होंने 10 ओवर में 82 रन खर्च किए और 2 विकेट लिए. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, आर्चर-वुड की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता









