IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. एशिया कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी. हालांकि फाइनल से पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों ने टेंशन बढ़ा दी है. यह खिलाड़ी अब तक इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. बात करें हार्दिक पांड्या की तो उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैच में 48 रन बनाए हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी खराब प्रदर्शन करते हुए 71 रन बनाए हैं. वहीं शिवम दुबे की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक 17 रन निकले हैं.
इसके अलावा टीम इंडिया के स्ट्राइकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपने रंग में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए चार मैच में केवल पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, बात अक्षर पटेल की करें तो वह भी अपनी फिरकी का दमखम नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने 6 मैच में चार विकेट झटके हैं. ऐसे में फाइनल से पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों की आउट ऑफ फॉर्म ने टेंशन बढ़ा दी है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.