18th Lok Sabha Parliament Session: लोकसभा स्पीकर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिख रहा है। एनडीए की ओर से ओम बिरला का नाम आगे किया गया है। वहीं, इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस नेता के सुरेश का नामांकन दाखिल करवाया गया है। दोनों में से कौन स्पीकर बनेगा? इसको लेकर कल फैसला होगा। लेकिन अभी इंडिया ब्लॉक और एनडीए के सहयोगी दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे हैं। एनडीए के नेता कह रहे हैं कि तीसरी बार जनता का अपार समर्थन उनकी सरकार को मिला है। वहीं, इंडिया ब्लॉक के नेता सरकार चलने पर सवाल उठा रहे हैं। इंडिया ब्लॉक के कुछ नेता तो दिसंबर तक सरकार गिरने की बात कह रहे हैं।
18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन लगभग 280 सांसदों को शपथ दिलवाई गई थी। वहीं, दूसरे दिन बचे हुए सांसद शपथ ले रहे हैं। स्पीकर को लेकर एनडीए और इंडिया ब्लॉक में लड़ाई देखने को मिली है। लगातार दो बार बीजेपी एनडीए में अकेले बहुमत के साथ आई थी। लेकिन इस बार वह जादुई आंकड़े से दूर है। हालांकि एनडीए जादुई आंकड़े को पार कर चुका है। जिसके बाद अब स्पीकर को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। क्या एनडीए अपना स्पीकर लोकसभा में बना पाएगा? क्या इंडिया ब्लॉक कोई चमत्कार दिखा पाएगा? आइए देखते हैं ये विशेष रिपोर्ट…