Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला है. वैभव ने दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में 70 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 5 चौके और छह गगनचुंबी सिक्स जमाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी जमाई, जिसके बूते टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 300 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के आगे भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल, राहुल-पडिक्कल और ध्रुव जुरैल भी फेल
वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला है. वैभव यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में उन्मुत चंद को पीछे छोड़ा है. उन्मुत ने 21 पारियों में कुल 38 सिक्स जमाए थे. वहीं, वैभव सिर्फ 10 ही इनिंग्स में 41 सिक्स लगा चुके हैं. वैभव लगातार भारत की अंडर-19 टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी वैभव का बल्ला जमकर बोला था. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.