आधार कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. कोई भी सरकारी, निजी काम आधार कार्ड के बिना लगभग असंभव होने लगता है. हालांकि हमारा आधार कार्ड कई बार साइबर ठगों के हाथ लग जाता है, जिससे इसका दुरुपयोग होता है. केंद्र सरकार लगातार आधार को सुरक्षित करने के लिए कई बदलाव कर रही. इन बदलावों के लिए यह साल बेहद खास रहा है. इस साल आधार के बायोग्राफी नियमों से लेकर फिजिकली कार्ड तक कई बदलाव किए गए हैं. आइए विस्तार से सभी बदलावों को समझते हैं.
आधार कार्ड की फीस में बदलाव
इस आधार कार्ड की फीस में भी कई बदलाव किए गए हैं. आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए पहले 100 रुपये लगते थे. इस साल इस कीमत को बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है. साथ ही बायोमेट्रिक अपडेट में फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो अपडेट करवाना भी शामिल हुआ हैं. इसके अलावा डेमोग्राफिक अपडेट करने के लिए 50 रुपये लगते थे और अब इसको 75 रुपये तक कर दिया है. इसमें आप अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर भी अपडेट करा सकते हैं.
UIADI ने लॉन्च किया सिक्योर आधार एप
UIADI ने इस साल एक नया आधार एप लॉन्च किया है. इस एप के अंदर आप डेटा को संभाल कर रख सकते हैं साथ ही और भी सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं. यह एप आधार कार्ड के डिजिटल वर्जन को फोन में सेव करके रखता है. इसी के साथ यह आपको क्यूआर कोड की मदद से तुरंत वेरिफिकेशन करने में मदद करता है.
मोबाइल नंबर को घर से कर सकते हैं अपडेट
इस UIADI की सहायता से अब घर बैठे ही आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं. इसके कार्य के लिए अब आपको आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है . जल्द ही इस एप पर एड्रेस अपडेट, नाम अपडेट और ईमेल आईडी अपडेट करने की सुविधा भी शुरू हो जाएगी.
नए आधारकार्ड का फिजिकल रूप
अब आधार कार्ड में सिर्फ फोटो होगा और QR कोड होगा जिसमें आपकी सारी जानकारी गुप्त रूप से रहेगी. आप इसमें अपना नाम प्रिंट करवा सकते हैं लेकिन अब 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर नहीं होगा. आप इसे अपने मोबाइल में मौजूद MAadhaar ऐप या पासवर्ड-सुरक्षित E-Aadhaar (PDF) की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे फिजिकल आधार कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ती.










