Torn Note Exchange Rules: लोगों के घरों में अक्सर में कुछ कटे-फटे पुराने नोट रखे होते हैं जिन्हें लेकर सभी इस सोच में रहते हैं कि आखिर इनका क्या करें या फिर इन्हें कैसे एक्सचेंज कराया जा सकता है. ऐसे नोट मार्केट या फिर बाहर कहीं पर भी इस्तेमाल नहीं हो पाते हैं, लेकिन रिजर्व बैंक और बारी के दूसरे बैंक भी इन नोटों को बदलने की फैसेलिटी देते हैं.
कटे-फटे नोटों को बदलने की प्रक्रिया बेहद आसान है. इस काम के लिए सिर्फ आपको कुछ जरूर नियमों को फॉलो करना होता है. इन नोटों की कंडीशन, कीमत और बैंक की पॉलिसी के अनुसार ही आप इन्हें बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे कटे-फटे पुराने नोटों को बदलना होता है और इसके नियम क्या हैं.
कटा-फटा नोट चलेगा या नहीं?
अगर आपके पास रखा नोट फटा है या फिर किसी कोने से हल्का सा कटा है लेकिन उस नोट में नंबर और डिजाइन साफ दिख रहा है तो ऐसे नोटों को हम बाजार में भी चला सकते हैं. दुकानदार भी ऐसे नोट ले सकते हैं लेकिन अग नोट बहुत ज्यादा फटा हुआ है या फिर वो नोट दो हिस्सों में बंट गया है तो फिर उस नोट का चलना मुश्किल होता है.
फटे नोट को कैसे बदले?
अगर आपके घर में बहुत सारे कटे फटे नोट इक्ट्ठा हो चुके हैं और आप भी उन्हें एक्सचेंज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ बैंक की नजदीकी शाखा में जाना है. इसके बाद आप अपने नोट गिने और फार्म भरकर बैंक अधिकारियों को दिखा दें. इसके बाद बैंक अधिकारी सभी नोट की स्थिति चेक करेंगे और जो मानक तय किए गए हैं उसके आधार पर आपके नोट स्वीकार किए जाएंगे. RBI के अनुसार, बैंक फटे हुए नोट को चेक करके उसकी हालत के हिसाब से उसे बदलने के लिए मान्य हैं.
यह भी पढ़ें- Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम्स में मिलता है इतना ज्यादा रिटर्न, यहां देखें लिस्ट
क्या है कटे-फटे नोट को बदलने का सही तरीका?
अगर आपके पास फटे नोट है तो आप उन्हें किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट बैंक की ब्रांच में जाकर आसानी से बदल सकते हैं. बैंक कर्मचारी उसकी कंडीशन देखकर उसे mutilated या soiled कैटेगरी में रखते हैं और फिर आपको नया नोट देते हैं.
इन नोटों को बदलने के लिए आपके पास पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर पैन कार्ड होना जरूरी है. किसी भी बैंक में आप एक बार में सिर्फ 5000 रुपये की लिमिट तक ही नोट बदल सकते हैं. जबकि बड़ी रकम के लिए आपको अपना पैसा बैंक अकाउंट में भी जमा करना पड़ सकता है.
क्या फटे नोट बदलने पर लगता है चार्ज?
फटा नोट बदलने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. ये सर्विस लोगों के लिए बिल्कुल फ्री होती है. आप सीधे किसी भी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर अपने नोट जमा कर सकते हैं और इसके बदले में नया नोट पा सकते हैं.