---विज्ञापन---

Utility

Gold Silver Price: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए क्या हैं आज के भाव

17 जुलाई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोना दो दिन में 500 सस्ता हुआ, वहीं चांदी कीमतों में भी कमी आई है। इन कीमती मेटल्स पर घरेलू बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय कारकों का असर दिखा। त्योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 17, 2025 15:25
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 17 जुलाई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। त्योहारों और शादी के सीजन से पहले निवेशकों और खरीदारों के लिए ये एक अहम जानकारी है, आइए जानते हैं सोने-चांदी के ताजा रेट क्या हैं…

सोने के दाम में गिरावट

आज 17 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर ₹99,270 प्रति 10 ग्राम हो गई है। कल यानी 16 जुलाई को यही भाव ₹99,760 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरेट सोना आज ₹90,990 प्रति 10 ग्राम, और 18 कैरेट सोना ₹74,450 प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, लगातार बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सोना दो दिनों में ₹500 तक सस्ता हुआ है। बुधवार को यह ₹98,870 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि मंगलवार को यह ₹99,370 पर बंद हुआ था।

आज के सोने के शुद्धता अनुसार रेट (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – ₹97,500
23 कैरेट – ₹97,110
22 कैरेट – ₹89,310
18 कैरेट – ₹73,125
14 कैरेट – ₹57,038

---विज्ञापन---

चांदी के दाम में भी गिरावट

आज चांदी की कीमत ₹1,13,900 प्रति किलो तक पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली में बुधवार को यह ₹1,11,000 प्रति किलो रही, जो मंगलवार के मुकाबले ₹1,000 कम है। वायदा बाजार में चांदी का सितंबर अनुबंध ₹66 घटकर ₹1,11,420 प्रति किलो पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:

रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें सच्ची सुरक्षा, गहने या पैसे नहीं हेल्थ इंश्योरेंस होगा बेस्ट गिफ्ट

वैश्विक बाजार का असर

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना $3,341.37 प्रति औंस और चांदी $38.05 प्रति औंस पर रही। इससे संकेत मिलता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में थोड़ी मजबूती है, लेकिन घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली और बिकवाली का दबाव बना हुआ है। सोने और चांदी की कीमतों में आई यह गिरावट मुख्य रूप से घरेलू स्तर पर बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर में मजबूती के कारण हुई है। साथ ही, निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति पर भी नजर बनाए हुए हैं। फ्यूचर मार्केट में सोने की हल्की तेजी से संकेत मिलता है कि निवेशकों का भरोसा अभी बना हुआ है, लेकिन चांदी में थोड़ी अनिश्चितता बनी हुई है।

First published on: Jul 17, 2025 09:51 AM

संबंधित खबरें